Today is Mother's Day, a symbol of love and affection Mother's Day is celebrated on the second Sunday of May every year. In this context, Mother's Day is being celebrated today, this day is especially dedicated to all mothers. Mother… ..the biggest worship is done by saying these words. And God's blessings showered. Although there may not be a single day for the mother, but by celebrating Mother's Day, people can make their mother feel special. Let's know from where and why the celebration of this special day started.
आज मदर्स डे है, प्यार और ममता का प्रतीक मदर्स डे हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस लिहाज से इस बार मदर्स डे आज मनाया जाा रहा है, ये दिन खासतौर से सभी माताओं को समर्पित है। मां…..ये शब्द कहने से ही सबसे बड़ी पूजा हो जाती है. और भगवान का आशीर्वाद बरसता है,. वैसे तो मां के लिए कोई एक दिन नहीं हो सकता है, लेकिन मदर्स डे को सेलिब्रेट कर के लोग अपनी मां को खास महसूस करवा सकते हैं। आइए जानते हैं इस खास दिन को मनाने की शुरूआत कहां से और क्यों हुई।
#MothersDay #MothersDay2021